अमरीका ने विश्व मंच पर अविश्वास का माहौल पैदा किया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i62558-अमरीका_ने_विश्व_मंच_पर_अविश्वास_का_माहौल_पैदा_किया
इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की रिपोर्टों को नज़रअंदाज़ करते हुए अमरीकियों ने परमाणु समझौते के संबंध में अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है और विश्व मंच पर अविश्वास का माहौल पैदा किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०९, २०१८ १०:५४ Asia/Kolkata
  • अमरीका ने विश्व मंच पर अविश्वास का माहौल पैदा किया

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की रिपोर्टों को नज़रअंदाज़ करते हुए अमरीकियों ने परमाणु समझौते के संबंध में अपनी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है और विश्व मंच पर अविश्वास का माहौल पैदा किया।

डाक्टर अली लारीजानी ने ईरान ब्राज़ील संसदीय मित्रता ग्रुप के प्रमुख अवान्द्रो रोमन से मुलाक़ात में कहा कि ईरान को अमरीकियों की बातों पर हमेशा से संदेह था।

डाक्टर लारीजानी ने कहा कि परमाणु समझौता दो देशों के बीच का समझौता नहीं था बल्कि एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता था तथा सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र ने भी इसे पारित किया था लेकिन अमरीकियों ने पहले दिन से इसके पालन में आनाकानी की।