ओपेक अमरीका से आदेश नहीं लेताः ओपेक में ईरान के प्रतिनिधि
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i64554-ओपेक_अमरीका_से_आदेश_नहीं_लेताः_ओपेक_में_ईरान_के_प्रतिनिधि
ओपेक में ईरान के प्रतिनिधि ने सऊदी अरब को तेल की पैदावार बढ़ाने पर तैयार करने की अमरीका की कोशिश की निंदा करते हुए कहा है कि यह संगठन अमरीका के आदेशों का पालन नहीं करता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०९, २०१८ १५:३९ Asia/Kolkata
  • ओपेक अमरीका से आदेश नहीं लेताः ओपेक में ईरान के प्रतिनिधि

ओपेक में ईरान के प्रतिनिधि ने सऊदी अरब को तेल की पैदावार बढ़ाने पर तैयार करने की अमरीका की कोशिश की निंदा करते हुए कहा है कि यह संगठन अमरीका के आदेशों का पालन नहीं करता।

ओपेक के निदेशक मंडल में ईरान के प्रतिनिधि हुसैन काज़िमपुर ने रोएटर्ज़ से बात करते हुए कहा कि ईरान व वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमीरका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के कारण वाॅशिंग्टन की ओर से सऊदी अरब के लिए तेल की पैदावार बढ़ाने का अमरीका आदेश निंनदनीय है। उन्होंने कहा कि ओपेक, अमरीका से आदेश नहीं लेता।

 

ज्ञात रहे कि अमरीका ने परमाणु समझौते से निकलने के बाद सऊदी अरब और ओपेक के कुछ अन्य सदस्य देशों से कहा था कि वे अपने तेल उत्पादन में वृद्धि करें। ओपेक के निदेशक मंडल में ईरान के प्रतिनिधि हुसैन काज़िमपुर ने कहा कि संगठन का कोई भी देश इसके दो संस्थापक सदस्यों के ख़िलाफ़ काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ओपेक अमरीका के विरुद्ध एकजुट होगा और वह इस प्रकार का अपमान सहन नहीं करेगा। (HN)