ईरान में ईद शुक्रवार को जबकि अन्य कुछ देशों में शनिवार को
(last modified Fri, 15 Jun 2018 04:22:25 GMT )
Jun १५, २०१८ ०९:५२ Asia/Kolkata
  • ईरान में ईद शुक्रवार को जबकि अन्य कुछ देशों में शनिवार को

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को तेहरान में ईद की नमाज़ पढ़ाई।

आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने शुक्रवार को सुबहर तेहरान में स्थित "मुस्सला इमाम ख़ुमैनी" में ईद की नमाज़ पढ़ाई।  लाखों की संख्या में लोगों ने वरिष्ठ नेता के पीछे ईद की नमाज़ अदा की।

शुक्रवार 15 मई 2018 को ईरान के अतिरिक्त सऊदी अरब, क़तर, ओमान, कुवैत, बहरैन, संयुक्त अरब इमारात, जार्डन, लेबनान, तुर्की, इन्डोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, ब्रोनेई, फ़िलिपीन्स, थाईलैण्ड और फ़िलिस्तीन में भी ईदे फ़ित्र मनाई जा रही है।  कुछ देशों विशेषकर भारत और पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया तथा नयूज़ीलैण्ड में ईद, शनिवार 16 जून 2018 को मनाई जाएगी।