विलायती की पुतिन से मुलाक़ात, वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति का संदेश सौंपा
(last modified Thu, 12 Jul 2018 08:09:25 GMT )
Jul १२, २०१८ १३:३९ Asia/Kolkata
  • विलायती की पुतिन से मुलाक़ात, वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति का संदेश सौंपा

अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार अली अकबर विलायती ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति विलादिमिर पुतिन से मुलाक़ात की है।

रूसी राष्ट्रपति के नाम ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति का संदेश लेकर मास्को पहुंचे विलायती ने मास्को में पुतिन से मुलाक़ात की और वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रपति का संदेश उन तक पहुंचाया।

अंतरराष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार बुधवार को मास्को पहुंचे थे, वे वहां रूस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी विभिन्न विषयों विशेकर सीरिया संकट पर विचार विमर्श करेंगे।

विलायतनी ने मास्को पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा था, पिछले कुछ वर्षों के दौरान ईरान और रूस के बीच विभिन्न स्तरों पर परस्पर सहयोग में वृद्धि हुई है।

उनका कहना था कि सीरिया में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में प्रतिरोधी मोर्चे के साथ ईरान और रूस का रणनीतिक सहयोग, तेहरान और मास्को के सहयोग का एक बेहतरीन नमूना है। msm