ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था भी अमरीकी निशाने पर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i66410
अमरीका, ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाकर वाशिंग्टन और उसके घटकों के विरुद्ध उठने वाली आवाज़ों को ख़ामोश करने की चेष्टा में है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २०, २०१८ २०:३७ Asia/Kolkata
  • ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था भी अमरीकी निशाने पर

अमरीका, ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाकर वाशिंग्टन और उसके घटकों के विरुद्ध उठने वाली आवाज़ों को ख़ामोश करने की चेष्टा में है।

अमरीकी समाचार पत्र वाशिंग्टन फ़्रि बेकन की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों और एक ईरान विरोधी लाॅबी ने विदेशमंत्री माइक पोम्पियो से मांग की है कि वह अमरीका की कुछ वर्षीय नीति को समाप्त करें जो ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था पर प्रतिबंध में रुकावट है। 

इस गुट ने अमरीकी विदेशमंत्री से अपील की है कि जिस प्रकार भी हो सके वह ईरानी रेडियो और टेलीवीजन के विदेशों में प्रसारण में जितनी जल्दी हो सके रोक लगा दें।

इस रिपोर्ट के आधार पर आईआरआईबी के चैनल अमरीकी सरकार और उसके विरोधियों द्वारा तैयार की योजनाओं और संभावित विद्रोहों के मार्ग में सबसे बड़ी रुकावट हैं। 

इससे पहले भी मीडिया में आने वाली रिपोर्टों में बताया गया था कि ईरान की रेडियो और टेलीवीजन संस्था 2013 से अमरीकी प्रतिबंधों की चपेट में है। (AK)