ईरान के साथ वैश्विक व्यापार ज़रूरी हैः मोग्रीनी
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने ईरान के साथ वैश्विक व्यापार की आवश्यकता पर बल दिया है।
फेड्रिका मोग्रीनी का कहना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ वैश्विक व्यापार ज़रूरी है। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार मोग्रीनी ने मंगलवार को न्यूज़ीलैण्ड के विदेशमंत्री विन्सटन पीटर्स के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परमाणु समझौते या जेसीपीओए को सुरक्षित रखने के लिए ईरान के साथ वैश्विक व्यापार बहुत ज़रूरी है। उनका कहना था कि ईरान, परमाणु समझौते के प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध रहा है इसीलिए इन बातों के दृष्टिगत हम ईरान के विरुद्ध अमरीकी अधिकारियों की बातों को स्वीकार नहीं करते। मोग्रीनी का कहना था कि यूरोपीय संघ, ईरान के साथ हर प्रकार का सहयोग जारी रखेगा।
उन्होंने विश्व की सरकारों और अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों से मांग की है कि जेसीपीओए की सुरक्षा के उद्देश्य से वे ईरान के साथ व्यापारिक संबन्धों को बढ़ाएं।
ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को अपने एक आदेश द्वारा ईरान के विरुद्ध कुछ ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध लगाने का एलान किया है।