दुश्मन ईरान के ख़िलाफ़ लगातार प्रचारिक युद्ध कर रहा हैः आईआआईरबी प्रमुख
इस्लामी गणतंत्र ईरान के रेडियो एवं टेलीविज़न संस्थान (आईआरआईबी) के प्रमुख ने कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ सैन्य हमले का ख़तरा नहीं है बल्कि देश के दुश्मन लगातार ईरान पर प्रचारिक हमले कर रहे हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, आईआरआईबी के विदेशों में कार्यरत प्रतिनिधि कार्यालयों के संपादकों और ब्यूरो चीफ़ के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरान के रेडियो एवं टेलीविज़न संस्थान के प्रमुख अब्दुल अली अस्करी ने कहा है कि शत्रु चाहते हैं कि जनमत की राय को प्रभावित करके अपनी हार का बदला ले सकें। उन्होंने कहा कि दुश्मन यह सोच भी नहीं सकता था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इतना शक्तिशाली होगा कि दाइश जैसे आतंकवादी गुट को इलाक़े से बाहर निकाल फेकेगा। आईआरआईबी के प्रमुख ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय में ईरान एक्शन ग्रुप का गठन इस बात को दर्शाता है कि वॉशिंग्टन की पहले वाली सभी योजनाएं विफल हो चुकी हैं।
ईरान के रेडियो एवं टेलीविज़न संस्थान के प्रमुख अब्दुल अली अस्करी ने कहा है कि दुश्मन द्वारा लगातार हमारे देश पर किए जा रहे प्रचारिक युद्ध के हमले से हम सबको होशियार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के सरकारी मीडिया का यह कर्तव्य बनता है कि इस युद्ध में वह सबसे आगे रहे और शत्रु के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे। अली अस्करी ने कहा कि हम अपने दुश्मनों को यह बता देना चाहते हैं कि उन्हें जैसे दूसरे युद्धों में हमारी सेना के मुक़ाबले में मुंह की खानी पड़ी है उसी तरह प्रचारिक युद्ध में भी पराजय का मुंह देखना पड़ेगा। (RZ)