ईरान को मीडिया वाॅर का शिकार बनाया जा रहा हैः आईआरआईबी प्रमुख
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i67614
ईरान की रेडियो व टीवी संस्था के प्रमुख ने कहा है कि इस समय ईरान दुश्मनों के साथ एक बड़े मीडिया व मानसिक युद्ध में व्यस्त है और इस मीडिया वाॅर के ख़िलाफ़ डट जाना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २८, २०१८ ०८:४० Asia/Kolkata
  • ईरान को मीडिया वाॅर का शिकार बनाया जा रहा हैः आईआरआईबी प्रमुख

ईरान की रेडियो व टीवी संस्था के प्रमुख ने कहा है कि इस समय ईरान दुश्मनों के साथ एक बड़े मीडिया व मानसिक युद्ध में व्यस्त है और इस मीडिया वाॅर के ख़िलाफ़ डट जाना चाहिए।

अब्दुलअली अली अस्करी ने कहा कि दुश्मन, "सशस्त्र शांति" के प्रयास में है और ईरान के ख़िलाफ़ दुश्मन की मानसिक कार्यवाहियों का लक्ष्य इस देश की जनता की एकता को नुक़सान पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आजकी दुनिया, संचार की दुनिया है लेकिन संसार का मीडिया तीन मोर्चों पर काम कर रहा है, या तो वह साम्राज्यवाद का मीडिया है, या प्रतिरोध का मीडिया है या फिर निष्पक्ष मीडिया के रूप में सक्रिय है।

 

आईआरआईबी के प्रमुख ने कहा कि दुश्मन और साम्राज्यवाद के मोर्चे का मीडिया, बड़ी शक्ति के रूप में अपनी झूठी और खोखली ताक़त दिखाने की कोशिश में है और प्रतिस्पर्धी मीडिया की छवि बिगाड़ने के लिए हर प्रकार का हथकंडा इस्तेमाल कर रहा है। अली अस्करी ने कहा कि पिछले कुछ साल में दुश्मन ने ईरान की रेडियो व टीवी की संस्था आईआरआईबी को नुक़सान पहुंचाने की हर संभव कोशिश की है और इसके लिए फ़ारसी भाषा के 290 रेडियो और टीवी चैनल शुरू किए गए हैं और सोशल मीडिया को भी सक्रिय किया गया है ताकि मानसिक कार्यवाहियों द्वारा ईरानी जनता को निराश किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध के मोर्चे के मीडिया की ज़िम्मेदारी है कि वह साम्राज्यवादी मीडिया की पोल खोलता रहे। (HN)