लेबनान को हथियार बनाने वाले उपकरण भेजने का दावा निरा झूठ, ईरान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने ईरान से लेबनान को हथियार बनाने वाले उपकरण भेजे जाने के दावे को निरा झूठ बताया है।
उन्होंने फ़ॉक्स न्यूज़ के इस दावे को निरा झूठ बताया। ईरान के ख़िलाफ़ पश्चिमी अधिकारियों और मीडिया की ओर से जारी निराधार दावों के क्रम में फ़ॉक्स न्यूज़ ने ईरान से लेबनान को हथियार बनाने वाले उपकरण भेजे जाने का दावा किया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने अलआलम से बातचीत में बल दिया कि हालिया दिनों व हफ़्तों में इस तरह की ग़लत ख़बरों का प्रसारण, चलन बन चुका है जिससे पता चलता है कि ईरान से दुश्मनी रखने वाले केन्द्रों की ओर से मनोवैज्ञानिक जंग तेज़ हो गयी है।
इससे पहले बहराम क़ासेमी ने ईरान से इराक़ को बैलिस्टिक मीज़ाईल भेजे जाने पर आधारित पश्चिमी अधिकारियों व मीडिया के दावों को निराधार व हास्यास्पद बताया था।(MAQ/N)