तेहरान बैठक क्षेत्रीय देशों के बीच सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण है
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि तेहरान में आयोजित होने वाली ईरान, रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सीरियाई जनता की सफलता और इस देश में राजनीतिक प्रक्रिया के लिए एक सुनहरा अवसर है।
ईरान, रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को तेहरान में आयोजित होगी।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने कहा, ईरान, तुर्की और रूस के राष्ट्राध्यक्षों की तेहरान बैठक अस्ताना वार्ता की प्रक्रिया का ही एक भाग है और यह क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए एक बेहतरीन मौक़ा है।
क़ासमी ने कहा, तेहरान बैठक का मूल उद्देश्य सीरियाई संकट का समाधान निकालना है।
पिछले तीन वर्षों के दौरान, ईरान, तुर्की और रूस के बीच सहयोग ने सीरिया में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि अमरीका क्षेत्रीय देशों पर अपनी एकपक्षीय नीतियां थोपना चाहता है, अमरीका का दबाव स्वीकार नहीं करने के कारण ही उसने ईरान, तुर्की और रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं, तेहरान बैठक इन प्रतिबंधों से संयुक्त रूप से निपटने के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकती है। msm