ईरान के विरुद्ध बहरैन का दावा निराधारः क़ासेमी
(last modified Sun, 09 Sep 2018 11:35:38 GMT )
Sep ०९, २०१८ १७:०५ Asia/Kolkata
  • ईरान के विरुद्ध बहरैन का दावा निराधारः क़ासेमी

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि बहरैन के दावे की कहीं से पुष्टि नहीं हो सकी है।

बहराम क़ासेमी ने कहा है कि बहरैन की ओर किये जाने वाले उस दावे की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।  उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि बहरैन की ओर से दावा किया गया है कि वहां पर जाली पासपोर्ट के साथ ईरान के 14 नागरिकों को पकड़ा गया है।  बहराम क़ासेमी ने कहा कि इस संबन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके कारण यह पुष्टि के योग्य नहीं है। 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि केवल इस दावे के साथ कि कुछ ईरानी नागरिकों को जाली पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है यह बात स्वीकार योग्य नहीं है क्योंकि इस संबन्ध में विस्तृत पुष्ट साक्ष्यों की आवशक्ता होती है जिसे बहरैन ने उपलब्ध नहीं कराया है।

ज्ञात रहे कि बहरैन के गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि 14 ईरानी नागरिकों को जाली पासपोर्ट और जाली नामों के साथ बहरैन में पकड़ा गया है।  हालांकि इस दावे की पुष्टि में कोई साक्ष्य या प्रमाण पेश न करके केवल यह कहा गया है कि वे ईरानी हैं।

टैग्स