ईरान अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा
(last modified Tue, 11 Sep 2018 04:42:05 GMT )
Sep ११, २०१८ १०:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्रण ईरान अपनी सुरक्षा और आतंकी गुटोंं पर हमले के संबंध में कोई समझौता नहीं करेगा।

बहराम क़ासेमी ने उत्तरी इराक़ में आतंकियों के ठिकानों पर मीज़ाइल हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कहा कि यह ईरान का वांछित चयन नहीं था लेकिन आतंकियों की गतिविधियों विशेष कर उनके द्वारा ईरान के सैनिकों और सीमा सुरक्षा बलों को शहीद किए जाने के कारण ईरानी सेना, जवाबी और प्रतिरोधक कार्यवाही करने पर विवश हो गई।

 

ज्ञात रहे कि हालिया महीनों में इराक़ी कुर्दिस्तान से ईरान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के बाद इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी ने रविवार को घोषणा की थी कि उसने ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाले कम मारक दूरी वाले सात मीज़ाइलों से एक सफल कार्यवाही में आतंकवादियों के एक प्रशिक्षण केंद्र, आतंकी सरग़नाओं के बैठक स्थल और कई अन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाया है। (HN)