इराक़ में अशांति की हालिया घटनाएं, अमरीकी नीतियों का परिणामः क़ासेमी
(last modified Wed, 12 Sep 2018 11:54:06 GMT )
Sep १२, २०१८ १७:२४ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अशांति की हालिया घटनाएं, अमरीकी नीतियों का परिणामः क़ासेमी

बहराम क़ासेमी ने इराक़ में हालिया अशांति की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे अमरीकी करतूतों का परिणाम बताया।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ की हालिया अशांति के संदर्भ में वाइट हाउस के बयान की भर्त्सना करते हुए इनको भड़काने वाली कार्यवाही बताया है।  उन्होंने अमरीका की भड़काऊ कार्यवाहियों को क्षेत्रीय अस्थिरता का मुख्य कारक बताया।  बहराम क़ासेमी ने बसरा में ईरान के काउन्सलेट पर हमले सहित वहां की जाने वाली हिंसक कार्यवाहियों को अमरीकी नीतियों और उसके समर्थन का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि संसार के बहुत से राजनेता और जागरूक लोग अमरीका की वर्चस्ववादी नीतियों से भलिभांति परिचित हैं।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका को जान लेना चाहिए कि इस प्रकार की कार्यवाहियां, क्षेत्र के संबन्ध में उसकी अस्थिरता फैलानी वाली नीतियों को छिपा नहीं सकतीं।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने यह बात बल देकर कही कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की मुख्य नीति, क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बाक़ी रखना है।  उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि इराक़ अधिक से अधिक विकास करे और दुश्मनों के षडयंत्र, हमारे मज़बूत द्विपक्षीय संबन्धों को कमज़ोर नहीं कर सकते।