फ़्रांस में ईरान के कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जाएः ईरान
(last modified Sat, 15 Sep 2018 10:48:43 GMT )
Sep १५, २०१८ १६:१८ Asia/Kolkata
  • फ़्रांस में ईरान के कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जाएः ईरान

बहराम क़ासेमी ने कहा है कि फ़्रांस को चाहिए कि वह इस देश में ईरान के कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए।

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकवादी गुट एमकेओ से संबन्धति तत्वों के हाथों ईरानी दूतावास पर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि फ़्रांस को ईरान के सभी कूटनीतिक केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए।

बहराम क़ासेमी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम कुछ ईरान विरोधी तत्वों ने पैरिस में ईरान के दूतावास पर हमला करने का प्रयास किया जिसमें उनको सफलता नहीं मिल सकी।  इन उपद्रवियों ने दूतावास पर हमले में विफल रहने के पश्चात दूतावास की बिल्डिंग को नुक़सान पहुंचाने के प्रयास किये।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एेसे में स्वभाविक रूप में जो अपेक्षा होनी चाहिए वही हमें थी किंतु क्रांति विरोधी तत्वों की कार्यवाही के समय सुरक्षा बल उपस्थित नहीं हो सके।  उन्होंने कहा कि इस विषय की अब समीक्षा की जा रही है।  बहराम क़ासेमी ने पुनः फ़्रांस में ईरानी कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के विषय को दोहराते हुए कहा कि मेज़बान की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह मेहमान देश के कूटनयिकों और वहां के कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए।