ईरान ने किया सूची समझौते का स्वागत
इदलिब के बारे में सूची समझौते का ईरान से स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इदलिब के बारे में तुर्की और रूस के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा है कि रूस तथा तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक, सीरिया से आतंकवादियों के विनाश के मार्ग में मूलभूत क़दम है।
बहराम क़ासेमी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि तुर्की और रूस के बीच समझौता, निश्चित रूप में सीरिया से आतंकवादियों को बाहर करने में बहुत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बल देकर कहा कि यह समझौता सीरिया में रक्तपात को रोकने में मदद मिलेगी।
तु्र्की के राष्ट्रपति सोमवार को रूस के राष्ट्रपति से भेंटवार्ता के उद्देश्य से रूस के पश्चिमी नगर सूची पहुंचे थे जहां पर दोनो नेताओं ने भेंटवार्ता की।
ज्ञात रहे कि रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने 8 सितंबर को तेहरान में त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लिया था।