अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फ़ैसला, ईरान की जीत हैः राष्ट्रपति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i68727-अंतर्राष्ट्रीय_कोर्ट_का_फ़ैसला_ईरान_की_जीत_हैः_राष्ट्रपति
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फ़ैसला ईरान की एक और बड़ी सफलता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०४, २०१८ १७:४२ Asia/Kolkata
  • अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फ़ैसला, ईरान की जीत हैः राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट का फ़ैसला ईरान की एक और बड़ी सफलता है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने एक महत्वपूर्ण राजनैतिक हस्ती से होने वाली मुलाक़ात में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत का फ़ैसला अब एक बहुत बड़ी राजनैतिक व क़ानूनी सफलता है जिससे अमरीका पल्ला छुड़ाने का प्रयास कर रहा है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि बहरहाल अंतर्राष्ट्रीय अदालत का फ़ैसला ईरानी राष्ट्र की बड़ी सफलता है जिसने एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था में अमरीका की आलोचना की। 

ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना था कि अमरीका में ईरान से द्वेष और ईर्ष्या रखने वाला गुट राजगद्दी पर विराजमान हुआ और वह दबाव डालकर तथा विभिन्न हथकंडों द्वारा यह सोच रहा है कि ईरान को घुटने टेकने पर विवश कर देगा।

ज्ञात रहे कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने बुधवार को अमरीका के साथ 1955 के समझौते से संबंधित ईरान की शिकायत की सुनवाई करते हुए अपना अंतरिम फ़ैसला सुनाया और अंतिम फ़ैसला आने तक अमरीका को प्रतिबंध स्थगित करने का आदेश दिया है। (AK)