विदेशमंत्री की ओमान के उप विदेशमंत्री से महत्वपूर्ण मुलाक़ात
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और ओमान के उप विदेशमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार के विषय पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कीं।
तेहरान में होने वाली इस मुलाक़ात में इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और ओमान के उप विदेशमंत्री मुहम्मद बिन एवज़ अलहस्सान ने द्विपक्षीय राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग में विस्तार तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को तेहरान में छठीं ईरान-ओमान रणनैतिक व आर्थिक परामर्श कमेटी की बैठक भी हुई।
ओमान के उप विदेशमंत्री के तेहरान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में विस्तार के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। (AK)