ईरान ने चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है, सलामी
(last modified Thu, 08 Nov 2018 04:35:03 GMT )
Nov ०८, २०१८ १०:०५ Asia/Kolkata
  • ईरान ने चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है, सलामी

ईरान की इस्लामी क्रांति की सेना आईआरजीसी के उप प्रमुख ने कहा है कि ईरानी जनता ने दुश्मन की चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है।

बुधवार की रात आईआरजीसी के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल हुसैन सलामी ने कहा, दुश्मन की धमकियों और चुनौतियों के सामने ईरानी जनता के डट जाने से, यह चुनौतियां एक सुन्दर अवसर में परिवर्तित हो गई हैं।

सलामी का कहना था कि ईरान ने रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की है।

उन्होंने कहा, निकट भविष्य में हम देखेंगे कि ईरान समस्त आर्थिक एवं राजनीतिक समस्याओं से सफलतापूर्वक बाहर निकल जाएगा और दुश्मन शक्तियों को पतन हो जाएगा।

आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर का कहना था कि वर्तमान परिस्थितियां ईरान के पक्ष में हैं, इसलिए किसी भी तरह की चिंता की ज़रूरत नहीं है। msm