अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ईरानोफ़ोबिया की बीमारी से पीड़ित
(last modified Wed, 14 Nov 2018 07:54:36 GMT )
Nov १४, २०१८ १३:२४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ईरानोफ़ोबिया की बीमारी से पीड़ित

ईरान ने अमरीकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोलटन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि बोलटन का रवैया असामान्य है और वह ईरानोफ़ोबिया की पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं।

जान बोलटन ने अपने शत्रुतापूर्ण बयान में कहा है कि अमरीका ईरान को आख़िरी बूंद तक निचोड़ लेगा।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने मंगलवार की शाम न्यूज़ एजेंसी ईस्ना से बातचीत में कहा कि जान बोल्टन का घटिया बयान यह दिखाता है कि ईरान की जनता के संबंध में वह किस प्रकार का उन्मादी और द्वेषपूर्ण व्यक्तित्व रखते हैं अलबत्ता उनके इस बयान में कोई नई बात नहीं है।

बहराम क़ासेमी का कहना था कि सैद्धांतिक रूप से इस तरह का बयान कोई भी प्रशिक्षित राजनेता नहीं देता। उन्होंने कहा कि बोलटन के मुंह से इस प्रकार के शब्द निकलना जो अतीत से ही कुछ आतंकी संगठनों के संपर्क में रहे हैं, आश्चर्यजनक नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बोल्टन जो बड़े शर्मनाक अंदाज़ में ईरान की जनता पर भारी दबाव डालने की बात करते हैं उनके पास ईरानियों के बारे में सही समझ नहीं है।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र आज भरपूर संयम और सूझबूझ के साथ दुशमनों का मुक़ाबला कर रहा है और दुशमनों के सपने कभी भी पूरे नहीं होने देगा।