इमाम असकरी की शहादत पर हर ओर शोक का माहौल
इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत के दुखद अवसर पर शोक मनाया जा रहा है।
ईरान तथा इराक़ सहित संसार के बहुत से देशों में पैग़म्बरे इस्लाम के पौत्र और शियों के ग्यारहवें इमाम, हसन असकरी अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी मनाई जा रही है। आपको इराक़ के सामर्रा नगर में शहीद कर दिया गया था। पूरे ईरान में जगह-जगह पर उनकी याद में शोक सभाएं आयोजित की गई हैं। यह सिलसिला कल रात से चल रहा है। पवित्र नगरों मशहद और क़ुम सहित ईरान के हर नगर और बस्ती में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
उधर इमाम हसन असकरी अलैहिस्सलाम की बरसी मनाने के उद्देश्य से लाखों की संख्या में श्रद्धाुल इराक़ के सामर्रा नगर में एकत्रित हुए हैं। सामर्रा में चारों ओर इमाम के मानने वाले शोक सभाओं और जुलूसों में उपस्थित होकर इमाम हसन असकरी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।