ईरान के विरुद्ध मानवाधिकारों का प्रस्ताव राजनीति से प्रेरितः बहराम क़ासेमी
क़ाेसमी ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध मानवाधिकारों का प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा में ईरान विरोधी मानवाधिकार प्रस्ताव का पारित किये जाने की निंदा की है।
बहराम क़ासेमी ने स्पष्ट किया कि यह मानवाधिकारों को हथकण्डे के रूप में प्रयोग करते हुए इस प्रस्ताव को पारित करा गया है। उन्होंने इस काम की निंदा करते हुए कहा कि इसे राजनीति हितों को साधने के उद्देश्य से पारित करवाया गया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाहियों से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाहियों से विश्ववासियों का विश्वास उठ जाएगा और एेसे में आपातकालीन समय में इन संस्थाओं द्वारा उठाए गए क़दमों पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।
ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की एक समिति ने ईरान में मानवाधिकारों के बारे में कनाडा की ओर से पेश किये गए मसौदे को गुरूवार की शाम महासभा में मतदान के लिए पेश किया था। इसके हित में 85 तथा विरोध में 30 मत पड़े थे। 68 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया।