आतंकवाद के समूल सफ़ाए की आवश्यकता हैः ईरान
(last modified Fri, 23 Nov 2018 17:43:03 GMT )
Nov २३, २०१८ २३:१३ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद के समूल सफ़ाए की आवश्यकता हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने पश्चिमोत्तरी पाकिस्तान के एक बाज़ार में और अफ़ग़ानिस्तान की सैन्य छावनी की मस्जिद में हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तून खां प्रांत के पेशावर क्षेत्र के हंगू शहर में होने वाले आतंकवादी बम धमाके में 40 लोग हताहत और 35 अन्य घायल हो गये।

दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तन के ख़ोस्त प्रांत में स्थित अफ़ग़ान सेना की एक छावनी में मौजूद मस्जिद में उस समय हुआ जब बड़ी संख्या लोग जुमे की नमाज़ पढ़ने मस्जिद में एकत्रित हुए थे। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद की छत और दिवारें गिर गईं।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने इन आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए पाकिस्तान और अफ़़ग़ान सरकार, राष्ट्रों और मारे गये लोगों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की है।

बहराम क़ासिमी ने पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमले के प्रयास की भी निंदा की और आतंकवाद के श्राप को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए समस्त देशों के गंभीर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया है।

अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। (AK)

टैग्स