अपराधियों को उनके किए की सज़ा मिलेगीः ईरान
(last modified Thu, 06 Dec 2018 17:12:10 GMT )
Dec ०६, २०१८ २२:४२ Asia/Kolkata
  • अपराधियों को उनके किए की सज़ा मिलेगीः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने देश के दक्षिण पूर्व में स्थित चाबहार में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

गुरुवार की सुबह दस बजे के लगभग एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक पदार्थों से भरी कार को चाबहार पुलिस स्टेशन को धमाके से उड़ाने का प्रयास किया किन्तु सुरक्षा बलों की समय पर कार्यवाही से आतंकी हमलावर अपनी कार भीतर ले जाने में सफल न हो सका और पुलिस स्टेशन के बाहर ही उसने उसे धमाके से उड़ा दिया था।

इस आतंकी हमले में दो लोग शहीद और 28 अन्य घायल हुए हैं। हमले में हमलावर भी मारा गया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने कहा कि कुछ क्षेत्रीय देशों की गोद में पले आतंकी, क्षेत्र में चरमपंथ और हिंसा के फैलने की मुख्य वजह हैं और इन्हीं आतंकियों ने एक बार फिर मानवता विरोधी कार्यवाही करते हुए चाबहार आर्थिक क्षेत्र को निशाना बनाया ताकि अशांति का दिखावा करके आर्थिक विकास को जो क्षेत्रीय देशों के सहयोग से जारी है और देश की पूर्ववर्ती सीमाओं की शांति और स्थिरता का कारण है, नुक़सान पहुंचाएं।

श्री बहराम क़ासिमी ने बल दिया कि निश्चित रूप से हिंसा करने वालों और मौत बांटने वालों को जहां कहीं भी हो, शीघ्र ही उनके अपराधों की सज़ा मिलेगी।

दूसरी ओर ईरान के दक्षिणपूर्वी शहर चाबहार में होने वाले आतंकी हमले के बाद सुरक्षा की स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।

ईरान के गृहमंत्रालय के सीमावर्ती मामलों के डायरेक्टर जनरल शहरयार हैदरी ने कहा कि इस आत्मघाती आतंकी हमले का उद्देश्य पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाना था किन्तु सुरक्षा बलों की समय पर कार्यवाही से आत्मघाती हमलावर अपनी कार अंदर ले जाने में सफल न हो सका। उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला केवल एक आतंकवादी ने अंजाम दिया जो आत्मघाती हमले में मारा गया।

ईरान के गृहमंत्रालय के सीमावर्ती मामले के डायरेक्टर शहरयार हैदरी ने कहा कि चाबहार में होने वाले आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है और स्थिति सामान्य है। (AK)

टैग्स