Jan १३, २०१९ १८:३५ Asia/Kolkata
  • पोलैंड के राजदूत विदेशमंत्रालय में तलब

ईरानी विदेशमंत्रालय ने पोलैंड के कार्यवाहक राजदूत को तलब करके 13 और 14 फ़रवरी को अमरीका और पोलैंड की मेज़बानी में आयोजित होने वाली ईरान विरोधी कांफ़्रेंस के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई।

ईरान के विदेशमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पोलिश कार्यवाहक राजदूत वेचख़ ओनलत को विदेशमंत्रालय तलब करके पोलैंड की ओर से ईरान विरोधी बैठक की मेज़बानी पर एक आपत्ति भरा पत्र उनके हवाले किया गया।

उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही, ईरान के विरुद्ध अमरीका की एक शैतानभरी कार्यवाही है और आशा की जा रही है कि पोलैंड, इस कांफ़्रेंस के आयोजन में अमरीका का साथ नहीं देगा।

पोलिश कार्यवाहक राजदूत ने उक्त कांफ़्रेंस का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि यह कांफ़्रेंस ईरान के विरुद्ध नहीं है और पोलैंड का दृष्टिकोण, अमरीकी अधिकारियों से बिलकुल अलग है।

ईरानी अधिकारियों ने पोलिश कार्यवाहक राजदूत के कारणों को अपर्याप्त क़रार देते हुए कहा कि पोलैंड की सरकार इस हवाले से उचित कार्यवाही करेगी। (AK)

टैग्स