तेहरान, स्वीट्ज़रलैंड के दूतावास के सामने छात्रों का प्रदर्शन
(last modified Sun, 20 Jan 2019 11:44:15 GMT )
Jan २०, २०१९ १७:१४ Asia/Kolkata
  • तेहरान, स्वीट्ज़रलैंड के दूतावास के सामने छात्रों का प्रदर्शन

ईरानी छात्र छात्राओं तथा समाज के अन्य वर्गों ने अमरीका में प्रेस टीवी की महिला एंकर मरज़िया हाशमी की ग़ैर क़ानूनी गिरफ़्तार पर आपत्ति जताते हुए तेहरान में स्वीट्ज़रलैंड के दूतावास के सामने प्रदर्शन किए और मरज़िया हाशमी की गिरफ़्तार की कड़े शब्दों में निंदा की।

रविवार को होने वाले प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने प्रेस टीवी की एकंर परसन की रिहाई की मांग कर रहे थे। ईरान में अमरीकी हितों के रक्षक स्वीट्ज़रलैंड के दूतावास के सामने बड़ी संख्या में छात्र और छात्रों ने प्रदर्शन किए।

अमरीकी प्रशासन ने गत रविवार को ईरान के प्रेस टीवी की एंकर परसन और डाक्युमेंट्री निर्माता मरज़िया हाशेमी को गिरफ़तार कर लिया और अब तक इस गिरफ़तारी का कोई कारण नहीं बताया गया

प्रेस टीवी ने रिपोर्ट दी है कि मरज़िया अमरीकी मूल की हैं और जब भी वह अमरीका की यात्रा पर जाती हैं उन्हें अमरीकी पुलिस विशेषकर हवाई अड्डे के कर्मियों के बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा है।

इस बारे में उन्होंने कई बार शिकायत भी की किन्तु पुलिस की ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इससे पहले कभी भी उन्हें इस प्रकार गिरफ़्तार नहीं किया गया। (AK) #FreeMarziehHashemi