जापान ईरान से तेल की ख़रीदारी जारी रखेगाः साइतो
तेहरान में जापान के राजदूत ने कहा है कि उनका देश ईरान से तेल की ख़रीदारी जारी रखेगा क्योंकि उनके देश के विकास में ईरानी तेल की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान में जापान के राजदूत मित्सिगो साइतो ने ईरानी संसद में अध्ययन विभाग के प्रमुख काज़िम जलाली से भेंट में कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों और ईरान से पश्चिमी कंपनियों के निकल जाने के बावजूद जापान की कुछ कंपनियां ईरान से यथावत सहकारिता जारी रखेंगी।
उन्होंने जापान के विकास में ईरान से तेल की ख़रीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में 9 दशकों से ईरान और जापान के मध्य सहकारिता जारी है और उसकी महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं इसलिए इस सहकारिता की सतह को और विस्तृत किया जाना चाहिये।
तेहरान में जापान के राजदूत ने इसी प्रकार ईरानी जनता की समृद्ध संस्कृति की ओर संकेत किया और कहा कि ईरान सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध व सम्पन्न देश है और ईरान के साथ लेन- देन जापान के आगामी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
इस भेंट में काज़िम जलाली ने भी तेहरान- टोक्यो के मध्य सहकारिता की ओर संकेत किया और आशा जताई कि अमेरिका के अन्यायपूर्ण प्रतिबंधों के बावजूद ईरान और जापान के मध्य सहकारिता की सतह बेहतर है और द्विपक्षीय संबंधों में अधिक से अधिक विस्तार होना चाहिये।
ईरानी संसद में अध्ययन विभाग के प्रमुख ने इसी प्रकार अमेरिका द्वारा परमाणु समझौते से निकलने को विश्व के समस्त देशों के लिए हानिकारक बताया और कहा कि अगर जापान और विश्व के दूसरे देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों और समझौतों के प्रतिकटिबद्ध रहना चाहते हैं तो उन्हें चाहिये कि वे अमेरिका के परमाणु समझौते से निकलने और उसके उल्लंघनों के मुकाबले में प्रतिरोध करें। MM