ईरान ने ब्राज़ील में ख़तरनाक दुर्घटना पर जताया दुख
Jan २७, २०१९ १३:२५ Asia/Kolkata
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने ब्राज़ील में बांध टूटने की दुर्घटना पर दुख और ब्राज़ील राष्ट्र व सराकर से हमदर्दी जतायी।
ब्राज़ील के मिनास ग्राएस राज्य के ब्रूमादीनहो शहर के निकट एक बांध के टूटने की घटना पर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय ने ब्राज़ीली राष्ट्र व सरकार से हमदर्दी जतायी है।
इस घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी जबकि 200 लापता बताए जाते हैं।
स्थानीय अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट अनुसार, दुर्घटना के समय फ़ेजाओ खान में लगभग 300 मज़दूर काम कर रहे थे कि जिनमें से सिर्फ़ 100 निकलने में सफल हुए। (MAQ/N)
टैग्स