आतंकवादी कभी भी अपने निंदनीय लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकतेः ईरान
(last modified Mon, 04 Feb 2019 13:02:33 GMT )
Feb ०४, २०१९ १८:३२ Asia/Kolkata
  • आतंकवादी कभी भी अपने निंदनीय लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकतेः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने इराक़ के बलद शहर में ईरानी तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले पर खेद प्रकट करते हुए इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की।

इराक़ के उत्तरी प्रांत सलाहुद्दीन में ईरानी श्रद्धालुओं से भरी बसों को निशाना बनाकर तकफ़ीरी आतंकवादियों ने हमला किया है। इस आतंकी हमले में एक ईरानी श्रद्धालु शहीद और 9 अन्य घायल हो गए हैं।

बहराम क़ासिमी ने कहा कि विदेशमंत्रालय मामले की जांच और घायलों को सुविधाएं पहुंचाने के विषय पर नज़र रखे हुए है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ में बुरी तरह पराजित हुए और खदेड़े गये आतंकवादी यथावत अपनी तुच्छ सोच में डूबे हुए हैं और इस प्रकार के अमानवीय कृत्य करके अपनी तुच्छ सोच से ईरानी और इराक़ी राष्ट्र के बीच मज़बूत संबंधों को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बल दिया कि आतंकवादी कभी भी अपने नीच और निंदनीय लक्ष्यों तक नहीं पहुंच सकते और इस प्रकार के अपराध, बाक़ी बचे अपराधियों को उखाड़ फेंकने के लिए दोनों राष्ट्रों के संकल्प और अधिक मज़बूत करेंगे। (AK) 

टैग्स