ईरान , मिसाइल कार्यक्रम जारी रखेगा, विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता
(last modified Sat, 09 Feb 2019 01:30:35 GMT )
Feb ०९, २०१९ ०७:०० Asia/Kolkata
  • ईरान , मिसाइल कार्यक्रम जारी रखेगा, विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों पर अमरीकियों के हालिया निराधार दावों पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की मिसाइल क्षमता पर वार्ता नहीं हो सकती।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने ईसना न्यूज़ एजेन्सी से एक वार्ता में, अमरीकी अधिकारियों के इस दावे को एक बड़ा झूठ बताया कि ईरान का हालिया मिसाइल परीक्षण, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि मिसाइल क्षेत्र में ईरान की गतिविधियां, प्रस्ताव नंबर 2231 सहित सुरक्षा परिषद के किसी भी प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं है। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी, जेसीपीओए से उतावले पन में बाहर निकलने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकेले पड़ जाने के बाद इस प्रकार के दावों द्वारा , अपनी इस रणनैतिक गलती पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि ईरान पर थोपा गये आठ वर्षीय युद्ध अकेले ही इस बात का पर्याप्त कारण है कि ईरानी, मिसाइल क्षेत्र में किसी धमकी या लालच से प्रभावित हुए बिना , रक्षा कार्यक्रम को मज़बूती से आगे बढ़ाएं। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकियों को यह जानना चाहिए कि इस प्रकार के हथकंडों से वह ईरानी राष्ट्र को पीछे हटने पर मजबूर नहीं कर सकते और ईरान, मिसाइल कार्यक्रम सहित अपनी रक्षा शक्ति बढ़ाने के मार्ग पर मज़बूती से क़दम बढ़ाता रहेगा ताकि हर अतिक्रमणकारी को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। (Q.A.)

 

टैग्स