अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध, स्वीकार नहीं हैंः विलायती
अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने साम्राज्यवादियों विशेषकर अमरीका के मुक़ाबले में प्रतिरोध को प्रगति का एकमात्र मार्ग क़रार दिया।
उन्होंने मंगलवार को तेहरान में विदेश नीति के चार दश्क शीर्षक के अंतर्गत होने वाली एक बैठक में बल दिया कि अमरीका की ग़ैर क़ानूनी पाबंदियां और अत्याचारपूर्ण परिवेष्टन तथा यूरोप का बुरा बर्ताव, ईरानी राष्ट्र को अस्वीकार्य है।
श्री अली अकबर विलायती ने बल दिया कि अमरीका और ज़ायोनी शासन ने समस्त संभावनाओं का प्रयोग करके मध्यपूर्व क्षेत्र पर अपनी शक्ति थोपने का प्रयास किया किन्तु उन्हें क्षेत्रीय राष्ट्र नामक बढ़े बांध का सामना करना पड़ा और वे बुरी तरह विलफ हो गये।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार ने कहा कि पिछले चालीस वर्षों के दौरान सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ ईरान की उपलब्धियां, ईरानी राष्ट्र की क्षमताओं पर भरोसे का परिणाम है। (AK)