ईरान ने बांग्लादेश की जनता और सरकार से संवेदना प्रकट की
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i72969-ईरान_ने_बांग्लादेश_की_जनता_और_सरकार_से_संवेदना_प्रकट_की
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई आगज़नी की घटना और इस घटना में दर्जनों लोगों के मारे जाने पर बांग्लादेश की सरकार और जनता को सांत्वना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २२, २०१९ १३:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने बांग्लादेश की जनता और सरकार से संवेदना प्रकट की

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई आगज़नी की घटना और इस घटना में दर्जनों लोगों के मारे जाने पर बांग्लादेश की सरकार और जनता को सांत्वना दी है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने ढाका में आगज़नी की भीषण घटना पर खेद प्रकट करते हुए मृतकों और घायलों के परिजनों को सांत्वना दी है।

दूसरी ओर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चाक बाज़ार में स्थित इमारत में आग लगने से हताहत होने वालों की संख्या 110 हो गयी है। बताया जाता है कि आग गैस सेलेंडर की वजह से लगी।

बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि आग गैस सेलेंडर की वजह से लगी जबकि इमारत में केमिकल का गोदाम और प्लास्टिक का सामान मौजूद था जो आग के फ़ैलने का कारण बना। 

पिछले सप्ताह भी चटगांग के एक क्षेत्र में आग की एक घटना में आठ लोग हताहत और पचास अन्य घायल हो गये थे। (AK)