दुश्मनों को पूरी तरह चित करके ही चैन से बैठेंगेः ईरानी कमान्डर
(last modified Thu, 07 Mar 2019 18:42:41 GMT )
Mar ०८, २०१९ ००:१२ Asia/Kolkata
  • दुश्मनों को पूरी तरह चित करके ही चैन से बैठेंगेः ईरानी कमान्डर

आईआरजीसी के वरिष्ठ कमान्डर जनरल सलामी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान एक वैश्विक शक्ति में बदलता जा रहा है।

उन्होंने दक्षिण पश्चिमी ईरान के शहर अहवाज़ में आईआरजीसी के एरोस्पेस की प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईरान की रक्षा शक्ति में तेज़ी के साथ वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने कहा कि ईरान की सशस्त्र सेनाएं अपनी रक्षा और सैन्य शक्ति व क्षमता के बल पर जब तक दुश्मनों को पराजित नहीं कर देंगी, चैन से बैठने वाली नहीं हैं।

जनरल सलामी ने कहा कि इस समय ईरान की सीमाओं से हज़ारों किलोमीटर दूर दुश्मन का पीछा किया जा रहा है और यह प्रक्रिया इस्लामी गणतंत्र ईरान की शक्ति का भरपूर प्रतीक है।

उन्होंने अहवाज़ में आयोजित आईआरजीसी के एरोस्पेस की इस प्रदर्शनी को ईरान और इस्लाम की रक्षा शक्ति का एक छोटा सा नमूना क़रार दिया और कहा कि दुश्मनों को चाहिए कि इस रक्षा शक्ति के चरम का अनुमान लगाएं। (AK)