वरिष्ठ नेता के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विशेष संदेश
(last modified Fri, 08 Mar 2019 03:41:38 GMT )
Mar ०८, २०१९ ०९:११ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता के लिए पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विशेष संदेश

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के नाम पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का लिखित संदेश अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार के हवाले कर दिया।

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शैख़ रशीद अहमद ने गुरुवार की शाम तेहरान में अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती से मुलाक़ात और वार्ता की और उन्हें वरिष्ठ नेता के नाम पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का संयुक्त लिखित संदेश पहुंचाया।

इसके बाद पत्रकारों से करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और इन्हें मज़बूत बनाने की अपार क्षमता की गुंजाइश मौजूद है।

डाक्टर अली अकबर विलायती ने कहा कि कभी कभी दोनों देशों के बीच ऐसी घटनाएं पेश आती हैं जिनसे आपसी संबंधों को नुक़सान पहुंचता है इसीलिए इस स्थिति को बदलने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सीस्तान व बलोचिस्तान के हालिया आतंकवादी घटनाओं में लिप्त आतंकवादी गुट को सऊदी अरब और इस्राईल की ओर से सामरिक और वित्तीय सहायता की जाती है।

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शैख़ रशीद अहमद ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डाक्टर विलायती के साथ मुलाक़ात में इस्लामाबाद-तेहरान संबंधों के बारे में विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का प्रयास है कि मित्र देश ईरान के साथ अपने संबंधों को बेहतर से बेहतर बनाया जाए।

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद और तेहरान परस्पर सहयोग द्वारा समस्याओं पर नियंत्रण पाने में सफल हो जाएंगे। (AK)

टैग्स