अमरीका आर्थिक आतंकवादी की भूमिका निभा रहा है, ईरान
ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि वाशिंगटन, तेहरान पर आर्थिक दबाव डालकर आर्थिक आतकंवादी की भूमिका निभा रहा है।
ईरानी संसद सभापति अली लारीजानी ने रविवार को क़तर की राजधानी दोहा में अल-जज़ीरा टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, अमरीका ने इराक़ में दाइश को जन्म दिया, ताकि यह आतंकवादी गुट इस्लामी देशों में अस्थिरता उत्पन्न कर सके, लेकिन अब कुछ क्षेत्रीय देशों के दबाव में स्वयं आर्थिक आतंकवादी की भूमिका निभा रहा है।
परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने के बारे में लारीजानी का कहना था कि ऐसे समझौते का ईरान पालन करता रहेगा, जिसका पूरा विश्व सम्मान करता है, किसी एक देश के इससे निकलने से कुछ नहीं होगा।
ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों की निंदा करते हुए ईरानी संसद सभापति ने कहा, ईरान एक बड़ा देश है और वह इस स्थिति का सामना करने की पूरी क्षमता रखता है। msm