जवाद ज़रीफ़ ने इमरान ख़ान से की मुलाक़ात
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i75590-जवाद_ज़रीफ़_ने_इमरान_ख़ान_से_की_मुलाक़ात
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भेंटवार्ता की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २४, २०१९ १६:१६ Asia/Kolkata
  • जवाद ज़रीफ़ ने इमरान ख़ान से की मुलाक़ात

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भेंटवार्ता की है।

ईरान के विदेशमंत्री ने शुक्रवार को पाकिस्तन के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से इस्लामाबाद में भेंट की।  इस भेंटवार्ता में द्विपक्षीय सहयोग एवं सहकारिता को बढ़ाने पर बल दिया गया।  जवाद ज़रीफ़ के साथ भेंटवार्ता में इमरान ख़ान ने चाहबहार और गवादर बंदरगाहों के बीच संपर्क विस्तृत करने की आवश्यकता को ज़रूरी बताया।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अप्रैल में अपनी ईरान यात्रा की ओर संकेत करते हुए इस्लामाबाद तथा तेहरान के बीच संबन्धों को अधिक से अधिक विस्तृत करने की बात कही।

इससे पहले ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और इस देश की थलसेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा से अलग-अलग भेंटवार्ताएं की थीं।