ईरान का ग़ैर-तेल विदेशी व्यापार 76.5 अरब डॉलर तक पहुँच गया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141690-ईरान_का_ग़ैर_तेल_विदेशी_व्यापार_76.5_अरब_डॉलर_तक_पहुँच_गया
पार्स टुडे- ईरान के नवीनतम कस्टम आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष के आठ महीनों में ईरान का ग़ैर-तेल विदेशी व्यापार 76.5 अरब डॉलर से अधिक पहुँच गया।
(last modified 2025-12-16T13:12:41+00:00 )
Dec १६, २०२५ १७:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान का ग़ैर-तेल विदेशी व्यापार
    ईरान का ग़ैर-तेल विदेशी व्यापार

पार्स टुडे- ईरान के नवीनतम कस्टम आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष के आठ महीनों में ईरान का ग़ैर-तेल विदेशी व्यापार 76.5 अरब डॉलर से अधिक पहुँच गया।

ईरानी कस्टम ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बताया कि चालू वर्ष के आठ महीनों में ईरान का विदेशी व्यापार 131 मिलियन 54 हजार टन और 76 अरब 537 मिलियन डॉलर के मूल्य तक पहुँचा। रिपोर्ट के अनुसार वजन के हिसाब से यह व्यापार 1.53 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस अवधि में विभिन्न देशों को 105 मिलियन 231 हजार टन विभिन्न वस्तुएँ 36 अरब 997 मिलियन डॉलर के मूल्य पर निर्यात की गईं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में वजन के हिसाब से 1.17 प्रतिशत की वृद्धि है।

 

रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष के आठ महीनों में ईरान में 25 मिलियन 823 हजार टन वस्तुएँ 39 अरब 540 मिलियन डॉलर के मूल्य पर आयात की गईं। MM