ईरान व अमरीका की वार्ता की संभावना नहीं हैः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i75874-ईरान_व_अमरीका_की_वार्ता_की_संभावना_नहीं_हैः_ज़रीफ़
ईरान के विदेश मंत्री ने तेहरान और वाॅशिंग्टन के बीच वार्ता की संभावना को रद्द कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०३, २०१९ १०:४९ Asia/Kolkata
  • ईरान व अमरीका की वार्ता की संभावना नहीं हैः ज़रीफ़

ईरान के विदेश मंत्री ने तेहरान और वाॅशिंग्टन के बीच वार्ता की संभावना को रद्द कर दिया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अमरीका के एबीसी न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि अमरीका के साथ वार्ता वास्तव में ईरान पर दबाव की प्रक्रिया को जारी रखना है। उन्होंने अमरीका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को आर्थिक आतंकवाद बताया और कहा कि अमरीकी प्रतिबंधों के माध्यम से ईरान के आम लोगों को निशाना बनाया गया है क्योंकि खाद्य सामग्री और दवाओं को प्रतिबंधों से अलग रखने की घोषणा के बावजूद उनसे संबंधित आर्थिक लेन-देन को प्रतिबंधों में शामिल रखा गया है।

 

विदेश मंत्री ने कहा कि अगर अमरीका के राष्ट्रपति का लक्ष्य ईरान के आम लोगों पर दबाव डालना है तो निश्चित रूप से उन्होंने यह लक्ष्य हासिल कर लिया है लेकिन डोनल्ड ट्रम्प ईरानी जनता पर दबाव डाल कर अपने राजनैतिक लक्ष्य हासिल नहीं कर सकेंगे। ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 8 मई 2018 को परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकलने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद अमरीकी वित्त मंत्रालय ने ईरान पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए। परमाणु समझौते से निकलने के बाद ट्रम्प ने एक नए समझौते के लिए ईरान के साथ वार्ता की बात कही थी। (HN)