वरिष्ठ नेता ने ट्रम्प को उसकी औक़ात दिखा दीः इमामे जुमा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i76203-वरिष्ठ_नेता_ने_ट्रम्प_को_उसकी_औक़ात_दिखा_दीः_इमामे_जुमा
तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि अमरीका के साथ वार्ता का कोई लाभ नहीं है और ईरानी राष्ट्र आर्थिक दबाव में आकर कदापि वार्ता नहीं करेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १४, २०१९ १८:०७ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता ने ट्रम्प को उसकी औक़ात दिखा दीः इमामे जुमा

तेहरान के इमामे जुमा ने कहा है कि अमरीका के साथ वार्ता का कोई लाभ नहीं है और ईरानी राष्ट्र आर्थिक दबाव में आकर कदापि वार्ता नहीं करेगा।

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े जुमा आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी की इमामत में अदा की गयी। उन्होंने नमाज़े जुमा के ख़ुतबों में बल देकर कहा कि ईरान के साथ वार्ता की अमरीकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी और अमरीका अपनी इस कामना को क़ब्र में ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि अमरीकी अधिकारी और दुष्टता के केन्द्र अर्थात ट्रम्प, जान बोल्टन और माइक पोम्पियो पर कदापि भरोसा नहीं किया जा सकता।

तेहरान के इमामे जुमा ने कहा कि ईरान के साथ वार्ता के लिए अमरीका की तत्परता भी एक बड़ा झूठ है।

आयतुल्लाह अहमद ख़ातेमी ने कहा कि ईरान, परमाणु क्षेत्र में अमरीका के साथ वार्ता का अनुभव दोबारा नहीं दोहराएगा।

उन्होंने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री की मुलाक़ात में ट्रम्प के बारे में वरिष्ठ नेता के बयान से अमरीकी राष्ट्रपति की औक़ात पता चल गयी जिससे ट्रम्प का घमंड मिट्टी में मिल गया।

तेहरान के इमामे जुमा ने आले सऊद की ओर से यमन में जारी जनसंहार का भी उल्लेख किया और कहा कि जहां भी हत्या और लूटपाट का बाज़ार गर्म होता है वहां सऊदी अरब का नाम पहले आता है।

उन्होंने सूडान में सैन्य परिषद के हाथों प्रदर्शनकारियों के जनसंहार और इस परिषद के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात के भरपूर समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस कार्यवाही से आले सऊद की पाश्विक प्रवृत्ति का पता चलता है। (AK)