अमरीका के साथ वार्ता की संभावना नहीं, ईरान के पेट्रोलियम मंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के तेल मंत्री ने वियना में ओपेक की बैठक में ईरान और अमरीका के मध्य किसी भी प्रकार की वार्ता की संभावना का खंडन करते हुए कहा है कि यदि वाशिंग्टन वर्तमान हालात बदलने चाहता है तो उसे पहले ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने होंगे।
बीजन नामदार ज़ंगने ने सोमवार की शाम तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक की बैठक में कहा कि जब तक ईरान के खिलाफ अमरीकी प्रतिबंध विशेषकर ईरान के तेल पर प्रतिबंध जारी रहेगा, ईरान व अमरीका के मध्य वार्ता की बात करना निर्रथक है।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के अंत की दशा में अमरीका वर्तमान परिस्थितियों में बदलाव देखेगा और हम भी जवाब में बहुत कुछ कर सकते हैं।
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि तेल के बाज़ार को राजनीति से अलग होना चाहिए और इसे अन्य देशों पर दबाव डालने का साधन नहीं बनाया जाना चाहिए।
तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन ओपेक की 176वीं बैठक सोमवार की शाम, वियना में आरंभ हुई।
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने बैइक के आरंभ में ओपेक के महासचिव से भेंट करके इस संगठन के बारे में संगठन से बाहर फैसले लिये जाने पर चिंता प्रकट की और कहा कि अगर यह प्रक्रिया जारी रही तो वह ओपेक को तबाह कर सकती है। (Q.A.)