अलबरादेई ने की ट्रम्प की ईरान विरोधी निति की निंदा
(last modified Sat, 13 Jul 2019 09:46:13 GMT )
Jul १३, २०१९ १५:१६ Asia/Kolkata
  • अलबरादेई ने की ट्रम्प की ईरान विरोधी निति की निंदा

आईएईए के भूतपूर्व महानिदेशक मुहम्मद अलबरादेई ने कहा है कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी राष्टपति की नीतियां निंदनीय हैं। उन्होंने साथ ही ट्रम्प के जेसीपीओए से निकलने की भी आलोचना की।

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के भूतपूर्व महानिदेशक बरादेई ने शुक्रवार को ईरान के विरुद्ध ट्रम्प की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अमरीका ने ईरान के विरुद्ध वाटरबोर्डिंग जैसी नीति अपना रखी है।  मुहम्मद अलबरादेई ने कहा कि इस समय अमरीकी, वाटरबोर्डिंग जैसी नीति अपनाते हुए पहले तो ईरान को डिबोने का प्रयास करते हैं और कुछ देर बाद कहते हैं कि आओ हम पूर्व शर्त के बिना वार्ता करते हैं।

आईएईए के भूतपूर्व महासचिव ने इस विषय को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया कि ईरान एक परमाणु धमकी में परिवर्तित होने जा रहा है।  उन्होंने स्पष्ट किया कि 90 प्रतिशत संवर्धन की तुलना में 4 दश्मलव 5 प्रतिशत संवर्धन में बहुत दूरी है।

ज्ञात रहे कि विश्व के बहुत से नेता ट्रम्प की ईरान विरोधी नीति की बारंबार आलोचना करते रहे हैं।

टैग्स