ईरान ने कई मंचों पर अपनी ताक़त का लोहा मनवायाः राष्ट्रपति रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i77194-ईरान_ने_कई_मंचों_पर_अपनी_ताक़त_का_लोहा_मनवायाः_राष्ट्रपति_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान ने हमेशा परमाणु समझौते का पालन किया और कभी भी इस समझौते का उल्लंघन नहीं किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १५, २०१९ ००:०२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने कई मंचों पर अपनी ताक़त का लोहा मनवायाः राष्ट्रपति रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान ने हमेशा परमाणु समझौते का पालन किया और कभी भी इस समझौते का उल्लंघन नहीं किया।

राष्ट्रपति ने रविवार को उत्तरी ख़ुरासान प्रांत में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि परमाणु समझौता ईरान की राजनैतिक और शिष्टाचारिक लेहाज़ से बड़ी विजय है और परमाणु समझौते में ईरान की राजनैतिक व क़ानूनी शक्ति का दुनिया में प्रदर्शन हुआ।

उन्होंने कहा कि यदि परमाणु समझौता ईरान के लिए हानिकारक होता तो अमरीका 14 महीने पहले इससे न निकलता।

राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका ने 12 साल यह दावा किया कि ईरान गुप्त रूप से परमाणु बम बना रहा है और ग़ैर क़ानूनी काम कर रहा है किन्तु अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने घोषणा की कि इस्लामी गणतंत्र ईरान न तो कभी परमाणु हथियारों की प्राप्ति के प्रयास में था और न है।

डाक्टर हसन रूहानी ने बहुत से अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ईरान के शक्ति प्रदर्शन की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इराक़ के पूर्व तानाशाह द्वारा ईरान पर थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध के दौरान अपनी रक्षा शक्ति का तथा परमाणु वार्ता में अपनी क़ानूनी और राजनैतिक शक्ति का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने यह बयान करते हुए कि ज़ोरज़बरदस्ती करने वालों के सामने डटने के अतिरिक्त कोई और रास्ता नहीं है, कहा कि सुरक्षा परिषद में ईरान ही एकमात्र देश है जिसे आधिकारिक रूप से यूरेनियम संवर्धन का हक़ हासिल है। (AK)