परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता नहीं करेंगेः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i77239-परमाणु_समझौते_के_बारे_में_दोबारा_वार्ता_नहीं_करेंगेः_ज़रीफ़
विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप युद्ध नहीं चाहते हैं परंतु उनकी सरकार में ऐसे लोग हैं जो पागल और युद्ध के प्यासे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १६, २०१९ १३:५२ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता नहीं करेंगेः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप युद्ध नहीं चाहते हैं परंतु उनकी सरकार में ऐसे लोग हैं जो पागल और युद्ध के प्यासे हैं।

विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता नहीं करेगा।

न्यूयार्क में उनसे एक साक्षात्कार में जब यह पूछा गया कि ईरान परमाणु समझौते के बारे में दोबारा वार्ता क्यों नहीं करेगा? तो इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने वार्ता नहीं छोड़ी है बल्कि यह अमेरिका था जिसने वार्ता छोड़ी है।

विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप युद्ध नहीं चाहते हैं परंतु उनकी सरकार में ऐसे लोग हैं जो पागल और युद्ध के प्यासे हैं।

ईरान के विदेशमंत्री ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि अगर युद्ध हुआ तो क्षेत्र का कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा इस आधार पर सबको युद्ध से बचने का प्रयास करना चाहिये।

विदेशमंत्री ने कहा कि हम तनाव नहीं चाहते हैं किन्तु अगर किसी ने हम पर अतिक्रमण किया तो अपनी रक्षा में हम संकोच से काम नहीं लेंगे।

इसी प्रकार विदेशमंत्री ने न्यूयार्क में अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी से साक्षात्कार में कहा कि ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमेरिकी दबाव व धमकियां परिणामहीन हैं और अगर अमेरिका ने ईरान पर अतिक्रमण के संबंध में कोई मूर्खता की तो ईरान करारा जवाब देगा। MM