मित्र देश, एकपक्षवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हो जाएंः राष्ट्रपति रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i77314-मित्र_देश_एकपक्षवाद_के_ख़िलाफ़_एकजुट_हो_जाएंः_राष्ट्रपति_रूहानी
राष्ट्रपति ने कहा है कि क्षेत्रीय और मित्र देशों को एकपक्षवादी नीतियों और बड़ी शक्तियों की ओर से अपनी ताक़त के ग़लत इस्तेमाल को रोकने के लिए एकजुट होना चाहिए और अपनी तकनीकी शक्ति को बढ़ाना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १८, २०१९ ०८:४१ Asia/Kolkata
  • मित्र देश, एकपक्षवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हो जाएंः राष्ट्रपति रूहानी

राष्ट्रपति ने कहा है कि क्षेत्रीय और मित्र देशों को एकपक्षवादी नीतियों और बड़ी शक्तियों की ओर से अपनी ताक़त के ग़लत इस्तेमाल को रोकने के लिए एकजुट होना चाहिए और अपनी तकनीकी शक्ति को बढ़ाना चाहिए।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने तेहरान में 25वीं अंतर्राष्ट्रीय इलेकाॅम्प प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर "स्मार्ट ईरान" नामक बैठक में कहा कि बड़ी शक्तियां प्रतिबंध लगा कर, अपनी एकपक्षीय नीतियों द्वारा और साइबर स्पेस पर वर्चस्व के माध्यम से ईरान पर प्रभुत्व जमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, मित्र देशों से सहयोग और विज्ञान में प्रगति के अलावा कोई अन्य मार्ग नहीं है और मित्र देशों को वर्चस्ववादियों द्वारा अवसरों से ग़लत लाभ उठाने और देशों की प्रगति व विकास के मार्ग में बाधाएं डालने को रोक देना चाहिए।

 

ज्ञात रहे कि तेहरान में 25वीं अंतर्राष्ट्रीय इलेकाॅम्प प्रदर्शनी में ईरान के अलावा कई अन्य देश भाग ले रहे हैं। यह प्रदर्शनी इलेक्ट्रानिक उपकरणों, कंप्यूटर और इलेक्ट्रानिक व्यापार के क्षेत्र में हर साल आयोजित होती है और इसमें भाग लेने वाले देश सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी नवीनतम उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हैं। इलेकाॅम्प ईरान में इलेक्ट्रानिक उपकरणों और कंप्यूटर सेवाओं के क्षेत्र में सबसे बड़ी प्रदर्शनी है जो 1995 से हर साल आयोजित हो रही है। (HN)