प्रेस टीवी की पोम्पियो से इंटरव्यू की कोई योजना नहीः पैमान जिबिल्ली
आईआरआईबी के विदेश सेवा के प्रमुख पैमान जिबिल्ली ने कहा है कि प्रेस टीवी की एंकर मर्ज़िया हाशमी द्वारा अमेरिकी विदेश मंत्री का साक्षात्कार करने की कोई योजना नहीं है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़,आईआरआईबी की विदेश सेवा के प्रमुख पैमान जिबिल्ली ने कहा है कि उनके पास अभी तक ऐसा कोई आवेदन नहीं आया है कि जिसमें यह आग्रह किया गया हो कि प्रेस टीवी की वरिष्ठ एंकर मर्ज़िया हाशमी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का इंटरव्यू लेने की बात कही गई हो। उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारी कोई योजना भी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईरान सरकार के प्रवक्ता अली रबीई ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रया व्यक्त की थी जिसमें पोम्पियो ने कहा था कि वह ईरान की यात्रा करना चाहते हैं और ईरानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देना चाहते हैं। अली रबीई ने कहा था कि हम बातें सुनने से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिकी विदेश मंत्री ईरान के प्रेस टीवी की एंकर मर्ज़िया हाशमी को इंटरव्यू दे सकते हैं। (RZ)