क्षेत्रीय अखंडता पर ईरान किसी से समझौता नहीं करेगाः ज़रीफ़
(last modified Tue, 30 Jul 2019 10:36:28 GMT )
Jul ३०, २०१९ १६:०६ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय अखंडता पर ईरान किसी से समझौता नहीं करेगाः ज़रीफ़

विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान अपने जलक्षेत्र सहित क्षेत्रीय अखंडता पर किसी से समझौता नहीं करेगा।

उन्होंने सोमवार को संसद के खुले सत्र को संबोधित करते हुए कैस्पियन सी के क़ानूनी प्रबंधन और इसके स्रोतों व समुद्र तल में ईरान के भाग के संबंध में यह बात कही।

उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहाः जहां तक ईरान की क्षेत्रीय अखंडता और जलक्षेत्र की बात है तो इस संबंध में हम किसी से समझौता नहीं करेंगे और पिछले 40 साल के दौरान ईरान ने जो सम्मान हासिल किया है उस पर किसी से सौदा नहीं हो सकता। सरकार इस विषय के प्रति कटिबद्ध है और संसद की बात आख़री बात होगी।

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा का पूर्व सोवियत संघ के विघटन के बाद देश के कूटनैतिक तंत्र ने कैस्पियन सी में ईरान के हितों की रक्षा के लिए अपनी भरपूर कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि हालांकि ये वार्ताएं कठिन थीं। हमारी पूरी कोशिश ईरान के हितों की रक्षा पर केन्द्रित थी।

जवाद ज़रीफ़ ने कहाः "ईरान के इतिहास पर नज़र डालने से पता चलेगा कि पिछली  राजशाही व्यवस्थाओं के दौरान देश के भाग अलग हुए लेकिन इस्लामी गणतंत्र ईरान के दौर में इराक़ द्वारा थोपी गयी जंग और अत्यधिक दबाव के बावजूद देश की एक बालिश्त ज़मीन कम नहीं हुयी और यह ईरानी नेतृत्व और जनता के लिए महासम्मान है।"

उन्होंने सांसदों से कहा कि कैस्पियन सी के दूसरे तटवर्ती देशों से इस बात की गैरंटी ली गयी है कि ईरान की अनुपस्थिति में इस समुद्र के वैध प्रबंधन के बारे में कोई फ़ैसला न लिया जाए क्योंकि कैस्पियन सी का विषय ईरान-इराक़ के बीच अर्वन्द रूद नदी जैसा द्विपक्षीय मुद्दा नहीं है। (MAQ/N)

टैग्स