क्षेत्र में अशांति की मुख्य जड़ अमरीकाः रक्षामंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षा मंत्री का कहना है कि क्षेत्र में अशांति और अस्थिरता की मुख्य जड़ अमरीका है।
उन्होंने क़तर, कुवैत और ओमान के रक्षामंत्रियों से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि वह सैन्य गठबंधन जो अमरीका समुद्री जहाज़ों की सुरक्षा के बहाने बनाने के प्रयास में है, क्षेत्र में अशांति बढ़ने का कारण बनेगा।
रक्षामंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातेमी ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि क्षेत्र में अशांति की मुख्य जड़ अमरीका है। उनका कहना था कि क्षेत्र की सुरक्षा ईरान और फ़ार्स की खाड़ी के अन्य पड़ोसियों का संयुक्त मुद्दा है और क्षेत्रीय देश को चाहिए कि इस संबंध में सार्थक वार्ता शुरु करें।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के रक्षामंत्री ने यह बयान करते हुए कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की रक्षा और विदेश नीति का मुख्य आधार, पड़ोसी देशों से संबंध विस्तार है, कहा कि किसी भी देश में या क्षेत्र के किसी भी देश के विरुद्ध अशांति, ईरान को स्वीकार्य नहीं है और क्षेत्र को विदेशियों का अड्डा नहीं बनना चाहिए।
इस टेलीफ़ोनी वार्ता में क़तर के रक्षामंत्री ख़ालिद बिन मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह, कुवैत के रक्षामंत्री शैख़ नासिर सबाह अल अहमद अस्सबाह और ओमान के रक्षामंत्री बद्र बिन सऊद बिन हारिब अलबू सईदी ने बल दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा, क्षेत्रीय देशों द्वारा सुनिश्चित होनी चाहिए। (AK)