विदेशियों को क्षेत्र से जाना ही होगाः ज़रीफ़
(last modified Sun, 18 Aug 2019 09:54:21 GMT )
Aug १८, २०१९ १५:२४ Asia/Kolkata
  • विदेशियों को क्षेत्र से जाना ही होगाः ज़रीफ़

ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र से विदेशियों को जाना हो होगा।

यह बात जवाद ज़रीफ़ ने कुवैत के युवराज के साथ भेंट में कही।  उन्होंने ईरान तथा कुवैत के बीच सहकारिता का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरान और क़ुवैत, क्षेत्र में बाक़ी रहेंगे जबकि विदेशियों को यहां से जाना होगा।

कुवैत की यात्रा पर गए ईरान के विदेशमंत्री ने रविवार को कुवैत के क्राउन प्रिंस जाबिर अस्सबाह के साथ भेंट में उनको क्षेत्र का एक दूरदर्शी नेता बताया।  उन्होंने ईरान तथा कुवैत के संबन्धों को मैत्रीपूर्ण बताते हुए दोनो देशों के बीच संबन्धों में विस्तार की कामना की।  इस भेंटवार्ता में कुवैत के युवराज ने ईरान के सहयोग की सराहना की।  उन्होंने क्षेत्रीय हितों को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कुवैत सदैव ही सहकारिता के लिए तैयार है क्योंकि उसे वह क्षेत्र के हित में देखता है।