अमरीका की एकपक्षीय कार्यवाहियां ईरान तक ही सीमित नहीं रहेंगीः विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि अमरीका की एकपक्षीय कार्यवाहियां केवल ईरान तक ही सीमित नहीं रही हैं और इसने यूरोपीय देशों को भी निशाना बनाया है।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को फ़िनलैंड की राजधानी हेल्सेन्की में इस देश के विदेशी व्यापार और विकास मंत्री विले स्केनारी से मुलाक़ात में कहा कि अमरीका की एकपक्षीय कार्यवाहियों से मुक़ाबले तथा ईरान के विरुद्ध अमरीका के आर्थिक युद्ध के प्रभावों को कम करने के लिए, द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि तथा इन्सटैक्स जैसे बहुपक्षीय लेनदेन सहित बहुत से उपाय मौजूद हैं।
विदेशमंत्री ने ईरान के साथ व्यापारिक संबंधों को समाान्य बनाने तथा परमाणु समझौते को लागू करने में यूरोपीय संघ के वर्तमान प्रमुख के रूप में फ़िनलैंड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ईरान के सक्रिय अर्थशास्त्री और व्यापारी, परमाणु समझौते की परिधि में यूरोप से बहुत आशाएं लगाए हैं और लगाए रखे हुए हैं।
इस अवसर पर फ़िनलैंड के विदेशी व्यापार और विकास मंत्री विले स्केनारी ने दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में विस्तार के लिए यूरोपीय संघ की अध्यक्षता को महत्वपूर्ण क़रार दिया और कहा कि तनाव को समाप्त करने के लिए फ़िनलैंड यूरोपीय संघ के अध्यक्ष के रूप में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। (AK)