विदेशमंत्री फ़्रांस, चीन और जापान का भी दौरा करेंगे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78537-विदेशमंत्री_फ़्रांस_चीन_और_जापान_का_भी_दौरा_करेंगे
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ फ़्रांस, चीन और जापान जैसे देशों का भी दौरा करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २२, २०१९ २३:३० Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री फ़्रांस, चीन और जापान का भी दौरा करेंगे

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ फ़्रांस, चीन और जापान जैसे देशों का भी दौरा करें।

सैयद अब्बास मूसवी ने कहा कि विदेशमंत्री अपनी यात्राओं के दौरान, क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करें। 

विदेशमंत्री नार्वे के दौरे पर हैं और उन्होंने फ़िनलैंड, स्वीडन और नार्वे जैसे यूरोपीय देशों का दौरान 18 अगस्त से शुरु किया जिसके दौरान द्विपक्षीय मुद्दों, परमाणु समझौते के बारे में ईरान के दृष्टिकोण और पश्चिमी एशिया के विषयों पर विचार विमर्श किया। 

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ फ़िनलैंड, स्वीडन और नार्वे की की यात्रा के बाद शुक्रवार को पेरिस में फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रां से मुलाक़ात करेंगे। (AK)