परमाणु समझौते के बारे में यूरोप अपने वचनों का पालन करेः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78588-परमाणु_समझौते_के_बारे_में_यूरोप_अपने_वचनों_का_पालन_करेः_ज़रीफ़
विदेशमंत्री ने कहा है कि परमाणु समझौते के बारे में यूरोप को अपने वचनों का पालन करना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २४, २०१९ १३:५८ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौते के बारे में यूरोप अपने वचनों का पालन करेः ज़रीफ़

विदेशमंत्री ने कहा है कि परमाणु समझौते के बारे में यूरोप को अपने वचनों का पालन करना चाहिए।

जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि अगर यूरोप, जेसीपीओए के संदर्भ में अपने वचनों का पालन करे तो ईरान हाज़िर है कि उसने प्रतिबद्धता को कम करने के लिए जो क़दम उठाए हैं उससे पीछे हट सकता है।

उन्होंने शुक्रवार को फ़्रांस प्रेस से बात करते हुए फ़्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां के प्रस्ताव का स्वागत किया।  ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि फ़्रांस के राष्ट्रपति का प्रस्ताव, परमाणु समझौते के बारे में तनाव कम करने के मार्ग में अच्छा क़दम है किंतु इस बारे में अधिक काम करने की ज़रूरत है।  उन्होंने कहा कि ईरान के लिए परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के उद्देश्य से यूरोप को सरल रास्ता निकालना चाहिए विशेषकर इस स्थिति में कि जब अमरीका इस समझौते का हिस्सा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़्रांस के राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाक़ात को सार्थक क़रार देते हुए कहा था कि यह मुलाक़ात कुछ सप्ताह पूर्व ईरान और फ़्रांस के राष्ट्रपतियों के बीच टेलीफ़ोनी वार्ता पर होने वाली वार्ता का ही क्रम है।  फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां के साथ मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ईरान के विदेशमंत्री डाक्टर मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने यूरोपीय देशों पर बल दिया कि वे परमाणु समझौते और इस समझौते से अमरीका के अलग होेने के बाद तेहरान से किए गये वचनों पर अमल करें।